ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंधौरहरा में मनाया गया हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव

धौरहरा में मनाया गया हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव

विकासखंड धौरहरा में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उत्सव का आयोजन बीआरसी पर बीईओ धौरहरा आशीष कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया...

धौरहरा में मनाया गया हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 12 Mar 2024 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खमरिया। विकासखंड धौरहरा में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उत्सव का आयोजन बीआरसी पर बीईओ धौरहरा आशीष कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी और स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण प्राप्त नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। नोडल एआरपी राम मिलन भार्गव ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल रेडिनेस, 52 सप्ताह का समयबद्ध कार्यक्रम है। उन्होंने बाल वाटिका के निपुण लक्ष्यों एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्देश्यों से परिचित कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं नोडल शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए एआरपी रामकिशोर शुक्ला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों के भविष्य की नींव है । इसलिए बाल वाटिका के बच्चो को पूरी तनमन्यता के साथ शिक्षित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ आशीष पांडेय ने कहा कि बच्चों का मानसिक विकास 5 वर्ष की आयु तक 85 फीसद पूर्ण हो जाता है। इसलिए उनके स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के हाथों में है। इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वाह कर विकसित भारत की दिशा में सहयोग करें। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सौरभ कुमार मिश्रा ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व प्राथमिक विद्यालयो के शिक्षक से समन्वय बनाकर निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की अपील की। इस आयोजन में गोपाल शंकर अवस्थी,एआरपी नीरज त्रिपाठी,नागेंद्र तिवारी, नोडल शिक्षक योगेंद्र मिश्रा, संदीप कुमार, शशिकांत बाजपेई, आशुतोष श्रीवास्तव, अरुण कनौजिया, प्रियवर्त श्रीवास्तव, आशुतोष राम, हरनाम सिंह, बीना कुमारी, सुमन देवी व रुचि मिश्रा आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें