ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंक्षत्रियों को नौकरी में चाहिए आरक्षण

क्षत्रियों को नौकरी में चाहिए आरक्षण

क्षत्रिय महासभा की बैठक गांव असधरमई में की गई। इसमें क्षत्रियों की एकजुटता पर जोर दिया है। ब्लाक अध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने कहा कि क्षत्रियों को अब एकजुटता का परिचय देने की जरूरत...

क्षत्रियों को नौकरी में चाहिए आरक्षण
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 11 Dec 2018 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षत्रिय महासभा की बैठक गांव असधरमई में की गई। इसमें क्षत्रियों की एकजुटता पर जोर दिया है। ब्लाक अध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने कहा कि क्षत्रियों को अब एकजुटता का परिचय देने की जरूरत है।

ट्रस्टी धनपाल सिंह ने कहा कि शैक्षिक व आर्थिक रूप से समृद्ध क्षत्रिय ही देश व समाज को सही दिशा दे पाने में समर्थ है। संगठन के लिए आवश्यक है कि क्षत्रिय समाज आर्थिक व शैक्षिक रूप से समृद्ध बने। शैक्षिक व आर्थिक समृद्धि के लिए आवश्यक है कि क्षत्रिय जाति को सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिले। संरक्षक डॉ. एसके सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज की दस प्रतिशत आरक्षण की मांग जोर पकड़ रही है।

धर्मवीर सिंह, अखिलेश सिंह चौहान, सतेंद्र पाल सिंह, अवनीश कुमार सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रेमपाल सिंह, महीपाल सिंह, रामनाथ सिंह, भवेश प्रताप सिंह, छोटे सिंह, हेमेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, भूदेव सिंह, रामनिवास सिंह, वीर प्रताप सिंह, श्यामवीर सिंह, आरेश प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, नत्थू सिंह,विनय कुमार सिंह, मधुर प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, शिवप्रताप सिंह,प्रमीत सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, देशराज सिंह, नेकपाल सिंह, वीरपाल सिंह, विनोद सिंह, सुनील कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें