ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं22 फरवरी को जिला गन्ना अधिकारी के दफ्तर पर होगा धरना-प्रदर्शन, घेराव

22 फरवरी को जिला गन्ना अधिकारी के दफ्तर पर होगा धरना-प्रदर्शन, घेराव

2 फरवरी को स्थानीय चीनी मिल बंद करने के बाद हुए समझौते का पालन न होने से नाराज राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के नेता अब 22 फरवरी को जिला गन्ना अधिकारी...

22 फरवरी को जिला गन्ना अधिकारी के दफ्तर पर होगा धरना-प्रदर्शन, घेराव
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 16 Feb 2024 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गोला गोकर्णनाथ। 2 फरवरी को स्थानीय चीनी मिल बंद करने के बाद हुए समझौते का पालन न होने से नाराज राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के नेता अब 22 फरवरी को जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा और जिला अध्यक्ष मनोज कुमार फौजी ने बताया कि 2 फरवरी को चीनी मिल की पेराई बंद करा दी गई थी। तब जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने गोला पहुंच किसानों के समक्ष लिखित समझौता कराया था जिसमें बजाज चीनी मिल ने फरवरी माह तक 62 करोड रुपए का भुगतान करने का वादा किया था। किसानों का कहना है कि 15 फरवरी तक 37 करोड रुपए का गन्ना भुगतान हुआ है, किंतु जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह शादी बीमारी वाले किसानों का हो चुके भुगतान के अलावा 50 प्रतिशत भुगतान करने के लिखित वादे से पीछे हट गए हैं। संगठन ने 22 फरवरी को जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह के कार्यालय का घेराव और धरना देने का निर्णय लिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें