ककराला के शातिर ने की मुंबई में लूट, पुलिस का छापा
ककराला के एक युवक ने पिछले दिनों अपने गिरोह की मदद से मुंबई में लूट की वारदा

अलापुर। ककराला के एक युवक ने पिछले दिनों अपने गिरोह की मदद से मुंबई में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी तलाश में वहां की पुलिस यहां पहुंची और आरोपी के घर छापामारी की लेकिन वह हाथ नहीं लगा। ऐसे में पुलिस टीम ने लोकल पुलिस को उसकी निगरानी को कहा है, फिलहाल टीम वापस लौट गई है।
मुंबई के थाना दिंडोसी इलाके में पिछले दिनों लूट की वारदात हुई थी। इसमें एक व्यक्ति को बदमाशों ने चाकू मारकर उसके पास रखी नगदी लूटी थी। इस गैंग में बदायूं के थाना अलापुर इलाके के कस्बा ककराला का भी एक युवक शामिल था। गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इस रहस्य से पर्दा उठने पर वहां की पुलिस अलापुर थाने पहुंची और आमद दर्ज कराने के साथ ही स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के घर दबिश दी लेकिन वह फरार हो चुका था।
इंस्पेक्टर ओपी गौतम ने बताया कि टीम तो लौट गई है लेकिन अपने स्तर से इस शातिर की निगरानी कर रहे हैं। यहां मिलने पर उसे हिरासत में लिया जाएगा। मुंबई पुलिस को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। ताकि गिरफ्तारी हो सके।
