ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंफेयरवेल पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स को दी विदाई

फेयरवेल पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स को दी विदाई

रविवार को ऐस पीजी कालेज में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स को बधाई दी। फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी की शुरूआत मां...

फेयरवेल पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स को दी विदाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 14 Mar 2022 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को ऐस पीजी कालेज में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स को बधाई दी। फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी की शुरूआत मां शारदे के समक्ष निदेशक रचित गोयल एवं प्राचार्य मनेाज श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कराई। निदेशक ने कहा इस प्रकार के क्रार्यक्रम छात्र जीवन में उत्साह वर्धन करते हैं और यादगार पलों का निर्माण करते हैं। परमजीत कौर व निशा ने पंजाबी गीत गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। छात्रा अलीमा ने भाषण देकर सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। अभिजीत, महिमा, याशिका, नितिन, उजमा ने नाटक कर सभी को गुदगुदाया। छात्रा रश्मि ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। परमजीत कौर व पूनम ने राधा कृष्ण के भेष में नृत्य किया। प्रवक्ता रागिनी गुप्ता ने गीत गाकर व अंशू श्रीवास्तव ने भजन गाकर भक्ति की लहर उत्पन्न की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े