Joint Inspection of District Jail by Judge DM and SSP Focus on Cleanliness and Legal Aid विधिक सहायता संग बंदियों को उपलब्ध करायें सुविधाएं, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsJoint Inspection of District Jail by Judge DM and SSP Focus on Cleanliness and Legal Aid

विधिक सहायता संग बंदियों को उपलब्ध करायें सुविधाएं

Badaun News - जिला न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय, डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने और महिला कैदियों के बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 25 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
विधिक सहायता संग बंदियों को उपलब्ध करायें सुविधाएं

जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय, डीएम निधि श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवकुमारी, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। जिला कारागार में पाकशाला एवं सभी बैरिकों का निरीक्षण किया तथा निरंतर स्वच्छता बनाये रखने को निर्देशित किया गया। महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया। मंगलवार को जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना गया, उनके विधिक सहायता के बारे में पूछताछ की गयी तथा उनको विधिक सहायता को जागरूक भी किया गया। इसी क्रम में निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बंदियों को दवा उपलब्ध कराने, एवं महिला कैदियों से एक-एक कर पूछतांछ की गयी। इसी क्रम में महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया।

जिला कारागार में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त आठ मार्च 2025 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा दायर होने से पूर्व प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान सत्यवीर सिंह, राकेश कुमार, कशिश सक्सेना, राजेंद्र कुमार, कुंवर रणंजय सिंह, मोहम्मद खालिद, संतोष रावत, डॉ. शारिक हुसैन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।