ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसप्ताह भर बाद नाले पर बनीं दुकानों पर चलेगी जेसीबी

सप्ताह भर बाद नाले पर बनीं दुकानों पर चलेगी जेसीबी

पालिका सभागार में शनिवार को बैठक की गई। चेयरमैन मीर हादी अली ने व्यापारियों को सप्ताह भर के अंदर नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश...

पालिका सभागार में शनिवार को बैठक की गई। चेयरमैन मीर हादी अली ने व्यापारियों को सप्ताह भर के अंदर नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश...
1/ 2पालिका सभागार में शनिवार को बैठक की गई। चेयरमैन मीर हादी अली ने व्यापारियों को सप्ताह भर के अंदर नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश...
पालिका सभागार में शनिवार को बैठक की गई। चेयरमैन मीर हादी अली ने व्यापारियों को सप्ताह भर के अंदर नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश...
2/ 2पालिका सभागार में शनिवार को बैठक की गई। चेयरमैन मीर हादी अली ने व्यापारियों को सप्ताह भर के अंदर नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 09 Aug 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

पालिका सभागार में शनिवार को बैठक की गई। चेयरमैन मीर हादी अली ने व्यापारियों को सप्ताह भर के अंदर नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया तो जेसीबी से अतिक्रमण साफ कराया जाएगा। जिसका खर्चा भी वसूल किया जाएगा।

चेयरमैन ने कहा कि पूर्व में अतिक्रमण साफ कराने को लेकर चिन्हांकन कार्य हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट भी डीएम को भेजी जा चुकी है। अतिक्रमण स्वत: हटाने के लिए नोटिस भी दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। व्यापारियों के लिए सप्ताह भर का आखिरी मौका खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए दिया जा रहा है। इसके बाद बल पूर्वक जेसीबी की मदद से अतिक्रमण साफ कराया जाएगा। एसडीएम लाल बहादुर, सीओ रामकरण ने भी व्यापारियों से तय अवधि में अतिक्रमण हटाने की अपील की है।

जलभराव से मिलेगी निजात

पालिका के पुराने नाले से अतिक्रमण हटाया जाता है तो मुख्य बाजार की आधी से अधिक दुकानें अतिक्रमण में ही ध्वस्त हो जाएंगी, लेकिन बाजार का नजारा जहां बदलेगा वही पानी के निकास की बेहतर सुविधा हो जाएगी। लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। ईओ अशोक कुमार गोयल ने बताया कि व्यापारियों को नोटिस दिए जा चुके हैं। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा, लिपिक अब्दुल फरीद खान, इसहाक अहमद मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें