Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsJain Community Celebrates Raksha Bandhan with Namokar Mantra and Bhaktamar Path
जैन मंदिर में हुआ भक्तांमर का पाठ
Badaun News - पंचायती दिगंबर जैन मंदिर में जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन के संयुक्त तत्वावधान में णमोकार महामंत्र और भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया। मंत्री नीरेश जैन ने बताया कि यह दिन समस्त भारत में जैन साधुओं के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 12 Aug 2025 03:28 AM

पंचायती दिगंबर जैन मंदिर में जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन एवं सकल जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में णमोकार महामंत्र, भक्तांबर पाठ एवं जिनेंद्र स्वामी की महाआरती का आयोजन किया गया। मंत्री नीरेश जैन ने बताया कि आज के ही दिन समस्त भारतवर्ष में रक्षाबंधन के अगले दिन जैन साधुओं के रक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंदिर में णमोकार महामंत्र का सामूहिक पाठ किया गया। उसके तत्पश्चात 48 दीपकों के द्वारा भक्तामर का पाठ भी आयोजित किया गया। इस मौके पर जैन समाज की महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




