ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंतत्काल लगवाएं केंद्रीयकृत ध्वनि विस्तारक यंत्र : रमेश

तत्काल लगवाएं केंद्रीयकृत ध्वनि विस्तारक यंत्र : रमेश

जिला न्यायालय में निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश रमेशचंद्र ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में त्वरित गति से सूचना के आदान-प्रदान के लिए वायरलेस सेट एवं केंद्रीययकृत ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाने हैं।...

तत्काल लगवाएं केंद्रीयकृत ध्वनि विस्तारक यंत्र : रमेश
हिन्दुस्तान संवाद,बदायूंFri, 20 Dec 2019 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला न्यायालय में निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश रमेशचंद्र ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में त्वरित गति से सूचना के आदान-प्रदान के लिए वायरलेस सेट एवं केंद्रीययकृत ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाने हैं। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था की ओर पूर्ण रूपेण सजग एवं चौकन्ना रहें। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और संदिग्धता पाने पर अफसरों को सूचना दें। एसपी सिटी समय-समय पर जनपद न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर समीक्षा करते रहें।

जनपद न्यायाधीश रमेश चंद्र, डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने विशेष न्यायधीश देवराज प्रसाद सिंह एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार तिवारी के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर समिति के अन्य सदस्यों ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों के व्यू को जूमकर चेक किया।

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक कांस्टेबल की हैंडसेट के साथ कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई जाए। सभी अधिकारियों ने गेट पर लगे सिक्योरिटी यंत्रों, जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालयों, अन्य न्यायालयों, एवं विश्राम कक्ष, परिसर में प्रवेश द्वार पर लगाए गए मेटल डिटेक्टर को देखा। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से लगाए गए सभी उपकरण ठीक मिले। उन्होंने न्यायालय परिसर में स्थित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया, जहां कक्ष एवं परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे सुचारु रूप से कार्य करते मिले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें