ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंभंडारा खाने से तीन गांव के सैकड़ों लोग बीमार

भंडारा खाने से तीन गांव के सैकड़ों लोग बीमार

गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...

गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
1/ 5गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
2/ 5गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
3/ 5गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
4/ 5गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
5/ 5गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 11 Feb 2020 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

गांव दियोहरी अमृत में कथा के बाद आयोजित दावत में खाना खाकर तीन गांव के सैकड़ों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए।

दावत खाने के तीन दिन बाद लोगों को हालत बिगड़ी तो गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। डाक्टरों ने गंभीर हालत में 23 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव सुबह से शाम तक उपचार चला और रात्रि में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया है। एसडीएम सहित अफसरों ने मौके पर जाकर जांच पड़ातल की है।

देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे सहसवान विधायक ओमकार सिंह व डीएम कुमार प्रशांत ने यहां भर्ती मरीजो का हालचाल जाना।बदायूं जिले के दहगवां ब्लाक के गांव दियोहरी अमृत में शनिवार को निवासी हाकिम सिंह के घर कथा का आयोजन हुआ। इसके बाद दावत के लिए पूरे गांव के अलावा कृपालपुर, खुशालपुर एवं मोहम्मदगंज गोबरा गांव के लोगों का दावत देकर भोजन कराया गया।

गांवों के अधिकांश परिवारों ने बच्चों सहित दावत में खाना खाया और कुछ देर बाद ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी। दूसरे दिन शाम तक फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए तो प्रशासन को जानकारी दी गई। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर तीसरे दिन जिला स्तरीय सहित दो टीमों ने गांव के स्कूल में कैंप लगाकर सुबह से शाम तक 307 को उपचार दिया है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आटा, तेल सहित कई नमूना भरे हैं।

23 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया है, जिन्हें भर्ती किया गया है। गांव के स्कूल परिसर में जमीन पर लिटा कर मरीजों को ड्रिप लगा दी गई और दवाएं वितरित की। गांव के लोगों के मुताबिक मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा हैं, जिनका उपचार जारी है। इधर एसडीएम सहसवान लाल बहादुर सिंह ने दावत आयोजक एवं ग्रामीणों से बातचीत कर बयान दर्ज किए हैं।

इधर प्रभारी सीएमओ अनिल शर्मा ने बताया कि कैंप के साथ तीन एंबुलेंस लगा रखी हैं, टीमों ने 307 लोगों को उपचार दे दिया है। जिसमें 42 मरीज उल्टी-दस्त के हैं, रात्रि उपचार भी गांव में जारी है।

भंडारा खाने से लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा। खाने व सामान के सैंपल भरवाए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सीएमएस को निर्देश दिए हैं।

कुमार प्रशांत, डीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें