मलेरिया-डेंगू पर काबू पाने को आशायें होंगी तैयार
जनपद मलेरिया, फैल्सीपेरम के लिये अब तक केंद्र सरकार तक अलग पहचाना जाता था लेकिन इस वर्ष तो डेंगू के लिये भी एक पहचान बन गया है। इस डेंगू, मलेरिया न...

जनपद मलेरिया, फैल्सीपेरम के लिये अब तक केंद्र सरकार तक अलग पहचाना जाता था लेकिन इस वर्ष तो डेंगू के लिये भी एक पहचान बन गया है। इस डेंगू, मलेरिया न फैले इसको लेकर केंद्र सरकार ने पहले से तैयारियां शुरू करा दी हैं। स्वास्थ्य विभाग इस बार आशाओं को ट्रेनिंग देकर पहले से तैयार कर रहा है। एक-एक आशा को डेंगू, मलेरिया और फैल्सीपेरम को लेकर कैसे काम करना है इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी।
जिले में केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, मलेरिया, फैल्सीपेरम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला मलेरिया विभाग को जिम्मेदारी दी है कि वह जिले भर में ब्लाक स्तर पर ट्रेनिंग करायें। जिले के सभी 15 ब्लाकों पर आशाओं की ट्रेनिंग की जायेगी। ट्रेनिंग में मलेरिया, डेंगू और फैल्सीपेरम को लेकर जागरूक किया जायेगा कि किस प्लानिंग से अभियान चलेगा और मरीजों को किस तरह से उपचार देंगे। बतादें कि केंद्र सरकार ने उन जिलों से ट्रेनिंग को कहा है कि जिन जिलों में पिछले वर्षों में तीन हजार लोगों को मलेरिया सहित फैल्सीपेरम निकले हैं। 29 जनवरी से आशाओं की ब्लाकों पर ट्रेनिंग शुरू की जायेगी। जिसमें मलेरिया अधिकारी और इस्पेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आशाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी।
