आयशा नर्सिंगहोम में आशाओं के प्रलोभन कार्यक्रम का भांडफोड़ हो चुका है। जिसमें अस्पताल से संचालक सहित आशायें डॉक्टर हिरासत में लीं गयी आशा कार्यकत्रियां व प्राइवेट डॉक्टर को थाने से जमानत पर छोड़ दिया। इस मामले में गिरफ्तार संचालक को सोमवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेर दिया गया।
सोमवार की शाम को आयशा नर्सिंग होम के संचालक सोहेल चौधरी को पुलिस ने जेल भेज दिया है, वहीं 35 आशायें व डॉक्टर, स्टाफ नर्स को जमानत के बाद रविवार देररात जमानत पर छोड़ दिया। बतादें कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में खेड़ा नवादा बिसौली रोड़ स्थित आयशा नर्सिंग होम पर बीते दिन रविवार को डीएम के आदेश पर छापा डाला गया था। तहसीलदार कर्मवीर सिंह, एसीएमओ व प्रभारी सीएमओ डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा थाना प्रभारी सुधाकर पाण्डये की टीम ने अस्पताल से आधा दर्जन ब्लॉक क्षेत्रों से पहुंची आशाओं को हिरासत में लिया गया था। वहां मौके से साड़ियां, गिफ्ट, किचन गिफ्ट पकड़े थे। जिसके बाद अधिकारी 35 आशा, एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स, संचालक सोहेल चौधरी को हिरासत में लेकर थाने ले आये थे। यहां सभी पर मुकदमा दर्ज किया गया और देररात आशाओं, डॉक्टर, स्टाफ नर्स को देररात जमानत पर छोड़ दिया गया। वहीं संचालक सोहेल चौधरी को हिरासत में रखा, इसके बाद सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इधर अस्पताल सील कर दिया गया है।
यह आशाओं पर हुई कार्रवाई : आयशा नर्सिंग होम में पकड़ी गई आशाओं में सुषमा गुलईया अंबियापुर, संतोष सिंह घौंसी, भूरी देवी रूथैना, सुनीता घौंसी ब्लाक अंबियापुर, जगत ब्लाक में मित्रादेवी गांव अहोरामई, कन्यावती पड़ौलिया, महरून निशा रहमा/मुराव गौंटिया, राजेश्वरी खेड़ा नवादा, बीरवाला मलगांव, बन्नो रहमा, रिंकी दौरी, ब्लाक कादरचौक में गांव भूड़ा भदरौल उषा, राजकुमारी मौसमपुर पट्टी, रिहाना भूड़ा भदरौल, गीता भूड़ा भदरौल, राजेश्वरी कटिन्ना, सुरईया बेगम रमजानपुर, ममता भूड़ा भदरौल, सोमवती रोटा, सालारपुर ब्लाक में मुनीश देवी अंबियापुर, गंगाश्री तकीपुर, उर्मिला कुनार, रचना रफियाबाद, रजनी बगुलीनगर, समरेर ब्लाक में मंजू गंगापुर, निर्मला मनकापुर कौर, ब्लाक उझानी में कुरऊ खुशाली, रिंकी भरकुंईया, मोरकली बहेड़ी, मधुवाला बस्ता, वजीरगंज ब्लाक में रुखसाना सुरसेना, ओमवती रामदाड़ी, शशी कल्लिया काजमपुर, सुशीला रोटा, उर्मिला टिकुरी पर कार्रवाई की गयी।