ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंहिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा: अजीत गुप्ता

हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा: अजीत गुप्ता

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी सप्ताह नव्योदय का बुधावार को शुभारंभ किया गया। सप्ताह प्रभारी गुंजन वैश्य ने बताया कि इस सप्ताह के तहत बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया...

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी सप्ताह नव्योदय का बुधावार को शुभारंभ किया गया। सप्ताह प्रभारी गुंजन वैश्य ने बताया कि इस सप्ताह के तहत बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया...
1/ 2टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी सप्ताह नव्योदय का बुधावार को शुभारंभ किया गया। सप्ताह प्रभारी गुंजन वैश्य ने बताया कि इस सप्ताह के तहत बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया...
टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी सप्ताह नव्योदय का बुधावार को शुभारंभ किया गया। सप्ताह प्रभारी गुंजन वैश्य ने बताया कि इस सप्ताह के तहत बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया...
2/ 2टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी सप्ताह नव्योदय का बुधावार को शुभारंभ किया गया। सप्ताह प्रभारी गुंजन वैश्य ने बताया कि इस सप्ताह के तहत बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 13 Sep 2018 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी सप्ताह नव्योदय का बुधावार को शुभारंभ किया गया। सप्ताह प्रभारी गुंजन वैश्य ने बताया कि इस सप्ताह के तहत बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जाएगा।

बुधवार के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें चार सदनों ने विभिन्न चरणों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में ऋग सदन विजेता एवं अथर्व सदन उप-विजेता रहा। विजयी टीम में पलक अग्रवाल, उमंग गर्ग, तनिष्का माहेश्वरी, श्रेया सिंह, प्रथम अग्रवाल, रिद्धिमा गौड़ शामिल थे। संरक्षक अजीत गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है।

प्रबंध निदेशक शरद बंसल ने कहा कि विद्यालय सभी विषयों को गहराई से समझने के लिए अलग-अलग सप्ताह आयोजित करता है। प्रधानाचार्य डॉ. श्यामेश, कविता थरेजा, गुंजन वैश्य, डिंपल सक्सेना, मंजीत खन्ना, आरती सक्सेना, नकी अहमद, शीर्षा वाष्र्णेय, मनाली राठौर, अलका भारती, रित्वी इंदवार, ओजस माहेश्वरी, रुद्राक्षी, इशिका, ईशान गुप्ता, अंश, हार्दिक, आश्वी, अक्षय, मृत्युंजय, स्वास्तिक, ऐमन मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें