ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंहैलो अंकल गुड्डू बोल रहा हूं, सतेंद्र को स्कूल भेजो

हैलो अंकल गुड्डू बोल रहा हूं, सतेंद्र को स्कूल भेजो

...हैलो अंकल जी नमस्ते, गुड्डू बोल रहा हूं आज सतेंद्र स्कूल में अभी तक नही पहुंचा है, उसे स्कूल भेजो नया अध्याय शुरू होने वाला है। यह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता के बच्चों द्वारा शत-प्रतिशत...

हैलो अंकल गुड्डू बोल रहा हूं, सतेंद्र को स्कूल भेजो
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 14 Jul 2019 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

...हैलो अंकल जी नमस्ते, गुड्डू बोल रहा हूं आज सतेंद्र स्कूल में अभी तक नही पहुंचा है, उसे स्कूल भेजो नया अध्याय शुरू होने वाला है। यह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता के बच्चों द्वारा शत-प्रतिशत उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए फोन कॉल के माध्यम से किया जा रहा है। जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, उन्हें मीना मंच के बच्चे अभिभावक से फोन पर बात करने के बाद स्कूल बुलाते हैं। शिक्षक प्रवीण कुमार ने प्रत्येक बच्चे के अभिभावक का मोबाइल नंबर ले रखा है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता के शिक्षक ने बच्चों की उपिस्थति बढ़ाने को लेकर नया तरीका ढूंढ़ लिया है। शिक्षक ने उपस्थिति बढ़ाने का जिम्मा खुद बच्चों को दिया है। इसके लिए रोजाना प्रार्थनासभा के बाद 10 मिनट का समय दिया जाता है। मीना मंच की मदद से बच्चे स्कूल न आने वाले अन्य साथियों को फोन करके स्कूल बुलाते हैं। शिक्षक ने इस सेवा का नाम दूरभाष सेवा केंद्र रख दिया है। प्रार्थना सभा के बाद अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों की एक सूची बनाई जाती है। फिर इन अनुपस्थित छात्र- छात्राओं के अभिभावकों को फोन द्वारा छात्र की अनुपस्थिति का कारण पूंछा जाता है और उन्हें विद्यालय भेजने का अनुरोध किया जाता है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें