ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंउसहैत में बारिश के साथ ओलावृष्टि

उसहैत में बारिश के साथ ओलावृष्टि

क्षेत्र में अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से जहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है। फसलों को नुकसान के बाद किसानों के चेहरे उतर गए...

उसहैत में बारिश के साथ ओलावृष्टि
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 29 Nov 2019 02:35 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से जहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है। फसलों को नुकसान के बाद किसानों के चेहरे उतर गए हैं।

क्षेत्र के कटरासादतगंज, भकरौली, खिरिया हुमायूं, खिरिया मधुकर, खिता नगला, सथरा, नगला शिंभू, अटेना, खजुरा, जाटी, नगासी आदि गांवों में गुरुवार को हुई बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। ओलावृष्टि से आलू, सरसों, अरहर, उड़द, दलहन एवं सब्जियों में फूल गोभी, बंदगोभी, टमाटर आदि की फसलों को भारी नुकसान है ग्रामीणों ने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है। जिससे दिक्कत बढ़ गई है। इधर किसानों ने ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की मांग जिला प्रशासन से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें