ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं19 दिन बाद भी सरकार के नहीं रेंगी जूं

19 दिन बाद भी सरकार के नहीं रेंगी जूं

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां का धरना 19 वें दिन मालवीय आवास गृह पर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के तत्वावधान में जारी रहा। कार्यकत्रियों ने कहा धरना देते हुए 19 दिन बीत गए है। इसके बाद भी सरकार कोई...

19 दिन बाद भी सरकार के नहीं रेंगी जूं
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 03 Sep 2017 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां का धरना 19 वें दिन मालवीय आवास गृह पर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के तत्वावधान में जारी रहा। कार्यकत्रियों ने कहा धरना देते हुए 19 दिन बीत गए है। इसके बाद भी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। रविवार को आंगनबड़ी कार्यकत्रियों ने शिवसेना के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा सरकार पूरी तरह से कार्यकत्रियों के साथ भेदभाव कर रही है। सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो 2019 में इसका परिणाम भुगतान पड़ेगा। कार्यकत्रियां 19 दिन से धरना दे रही है। लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। मोरश्री ने कहा जल्द सरकार हम लोगों को राज्य कर्मचारी घोषित करने के साथ ही 18 हजार रुपए वेतन के रूप में फिक्स करें। प्रेम कुमारी ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन का क्रम जारी रहेगा। इस मौके पर सुशील कुमार, गायत्री, बृजेश कुमारी, ममता, सुमनलता, शोभा वर्मा, सरला देवी, ममता मिश्रा, मीरा माहेश्वरी, मृदुल भदौरिया, रश्मि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें