ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकोरोना से निपटने को सरकार ने दिये दो करोड़

कोरोना से निपटने को सरकार ने दिये दो करोड़

कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है लगातार कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। बिगड़ते हालातों को संभालने के लिये प्रदेश सरकार ने धन आवंटित किया है।...

कोरोना से निपटने को सरकार ने दिये दो करोड़
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 18 Apr 2021 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है लगातार कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। बिगड़ते हालातों को संभालने के लिये प्रदेश सरकार ने धन आवंटित किया है। जिसमें बदायूं जिले को भी शामिल किया है। सरकार ने जिले को दो करोड़ रुपये जारी किये हैं। इस बार खरीदी पर शासन की बदायूं के स्वास्थ्य व प्रशाासनिक अफसरों प सीधी नजर है।

शनिवार को कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच सरकार ने जनता के लिये राहत देने वाली बात की है। शासन से जिले के लिये सुरक्षित कोरोना की दूसरी लहर से बचाने के लिये धन दिया गया है। सरकार ने दो करोड़ का बजट दिया है। यह बजट सीएमओ के अधीन दिया गया है, सीएमओ जिले के जिला मुख्यालय और देहात के अस्पतालों को लेकर सामान खरीदेंगे और पूरा करेंगे। जिससे जिले के अस्पतालों में कोरोना को लेकर कोई सामान एवं संसाधन कम हो, कोरोना का मरीज पहुचते ही समय से इलाज मिल सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें