Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGovernment Declares Non-Judicial Stamp Papers Worth 10 000 to 25 000 Invalid
31 मार्च तक ही मान्य होंगे भौतिक गैर-न्यायिक स्टाम्प
Badaun News - वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि शासन ने 10,000 से 25,000 तक मूल्यवर्ग के भौतिक गैर न्यायिक स्टाम्प पत्रों को निष्प्रयोज्य घोषित किया है। ये स्टाम्प पत्र 11 मार्च 2025 से पहले कोषागार बदायूं...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 March 2025 06:00 AM

वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के कोषागारों में उपलब्ध दस हजार से 25 हजार तक मूल्यवर्ग के भौतिक गैर न्यायिक स्टाम्प पत्रों को निष्प्रयोज्य एवं चलन से बाहर घोषित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के क्रम में अधिसूचना 11 मार्च 2025 से पूर्व कोषागार बदायूं से खरीदे गये दस हजार से 25 हजार तक के मूल्यवर्ग के भौतिक गैर-न्यायिक स्टाम्प पत्रों का प्रयोग एवं वापसी 31 मार्च तक ही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।