ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसरकार की इच्छ हर गांव की बदले तस्वीर : दीपा

सरकार की इच्छ हर गांव की बदले तस्वीर : दीपा

सरकार की इच्छा है गांव-गांव की तस्वीर बदले। डीएम ने कहा कि ग्राम सचिवालय में सचिव प्रति दिन बैठकर ग्रामीणों के लिए शासकीय योजनाओं से लाभांवित करने...

सरकार की इच्छ हर गांव की बदले तस्वीर : दीपा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 17 Sep 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की इच्छा है गांव-गांव की तस्वीर बदले। डीएम ने कहा कि ग्राम सचिवालय में सचिव प्रति दिन बैठकर ग्रामीणों के लिए शासकीय योजनाओं से लाभांवित करने के लिए कार्य करें।

यहां से ग्रामीणों को योजनाओं व इसमें प्रयोग होने वाले अभिलेखों की जानकारी मिल सकेगी और उन्हें आवेदन करने का तरीका भी बताया जाएगा। इसके अलावा यहां से परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। कहा कि इसके लिये 28 बिंदुओं पर गांव को आदर्श बनाने का कार्य जल्द पूरा करें।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दीपा रंजन ने डीडीओ और डीपीआरओ व सभी एसडीएम, बीडीओ व सचिवों के साथ आदर्श ग्राम, ऑपरेशन कायाकल्प एवं कन्या सुमंगला योजना के साथ गांवों को मॉडल गांव बनाने के संबध में बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच आदर्श गांव के लिए तेजी से कार्य करें। आदर्श गांवों के लिए ग्राम सचिवालय, पुस्तकालय, तालाब, पार्क एवं खेल मैदान, पेयजल, हैंडपंप, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत खाद के गड्ढे, सड़कों एवं नालियों से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था, सोकपिट, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर कूड़ा निस्तारण, गांव की गलियों एवं नालियों को पक्का बनवाया जाए।

इस तरह के 28 बिंदुओं पर विकास कार्यों को किया जाये। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि इन कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। डीएम ने ग्रामीणों से अपील की है कि अपने घर एवं गांव को साफ-सुथरा रखें, कूड़ा इधर उधर न डालें, निर्धारित स्थान पर कूड़ा डाला जाए। अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए। जिन आदर्श गांव में काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है वह दो दिन के अंदर काम को शुरू करें। कहा कि खेल मैदान में सबसे पहले बाउंड्रीबाल का कार्य पूर्ण किया जाए। पार्क में बैठने की पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, खेल मैदान में कम से कम 400 मीटर का ट्रैक होना चाहिए। इस मौके पर डीडीओ चंद्रशेखर, प्रभारी डीपीआरओ अनिल कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें