ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसरकार की फ्री सेवा, सीएमएस ने भेजा शुल्क लगाने का प्रस्ताव

सरकार की फ्री सेवा, सीएमएस ने भेजा शुल्क लगाने का प्रस्ताव

निशुल्क सीटी स्कैन सुविधा दी है। शुल्क के प्रस्ताव के पीछे तर्क दिया कि लोग इसका गलत फायदा उठा रहे...

सरकार की फ्री सेवा, सीएमएस ने भेजा शुल्क लगाने का प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 02 Aug 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला पुरुष अस्पताल में सीटी स्कैन सेवा पर शुल्क रखने का प्रस्ताव सीएमएस की ओर से महानिदेशक भेजा गया है। जिला अस्पताल में नगर विकास राज्यमंत्री की पहल पर सरकार ने निशुल्क सीटी स्कैन सुविधा दी है। शुल्क के प्रस्ताव के पीछे तर्क दिया कि लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं।

जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. विजय बहादुर राम ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा को पत्र लिखा है, जिसमें कहा कि जिला अस्पताल में एक कंपनी द्वारा सीटी स्कैन सेंटर लगा है। यहां सीटी स्कैन निशुल्क किया जा रहा है। यहां लोग ज्यादा सीटी स्कैन कराते हैं, और न करने पर विवाद होते हैं। जिसके चलते सीटी स्कैन कराने का शुल्क तय किया जाये। बता दें कि शुल्क तय होने के बाद गरीब इस जांच को नहीं करा पायेंगे उनके शुल्क चुकाना मुश्किल रहेगा। अभी सीटी स्कैन सेंटर पर निशुल्क सेवा लिखा है, मगर कर्मचारी शुल्क मांगते हैं तो लोग उलझ जाते हैं।

राज्यमंत्री के प्रयास पर लगा था सीटी स्कैन सेंटर

जिला अस्पताल में एक बड़ी जांच सेवा सीटी स्कैन है। यह सेवा ऐसे ही नहीं आ गयी। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता जिस दिन विधायक चुने गये उसी दिन उन्होंने सीटी स्कैन लगवाने का वायदा किया था। तीन साल पहले सीटी स्कैन मशीन अस्पताल आयी, एक साल रखे रहने के बाद दो साल पहले संचालित हुआ।

सीएमएस का यह रवैया ठीक नहीं : राज्यमंत्री

नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सीटी स्कैन का शुल्क तय करने वाले सीएमएस कौन होते हैं। हम जिले की लोगों खासकर गरीब परिवार को सीटी स्कैन जैसी निशुल्क जांच लेकर आये थे। सीएमएस को पत्र लिखने से पहले हमसे पूछ लेना चाहिये था। सीएमएस का यह रवैया ठीक नहीं है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व अपर मुख्य सचिव से बात की जायेगी। सीटी स्कैन का शुल्क तय नहीं किया जायेगा, निशुल्क सेवा ही रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें