किरायेदार के कमरे का ताला तोड़कर समेटा सामान, चार पर केस
मकान मालिक ने पांच साल से किराये पर रह रही एक महिला के कमरे में रखे सामान को गायब कर दिया। विरोध करने मकान मालिक समेत उसके साथियों ने महिला के साथ...

मकान मालिक ने पांच साल से किराये पर रह रही एक महिला के कमरे में रखे सामान को गायब कर दिया। विरोध करने मकान मालिक समेत उसके साथियों ने महिला के साथ बदसलूकी की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा की है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव आरिफपुर नवादा की रहने वाली साबरा खातून की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के मुताबिक, उन्होंने पांच वर्ष पूर्व मोहल्ला सोथा निवासी रजा उर्फ बब्लू पुत्र शौकत के मकान में एक कमरा किराये पर लिया था। राजा के लखनऊ रहने के कारण वह कमरे का किराया उनके कहने पर शब्लू को देती थी। गत वर्ष राजा ने बताया कि वह अपने मकान को बेच रहे हैं। कमरा दूसरा तलाश कर लो। इस पर उन्होंने दूसरे कमरे के बंदोवस्त का हवाला देते हुये कुछ दिन का समय मांगा। इस बीच वह एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिये चली गयी।
आरोप है रजा ने उनके कमरे का ताला तोड़कर सारा घरेलू सामान गायब कर दिया और चाबी गुड्डू को सौंप दी। जब वह वापस लौटी तो उनके कमरे का सामान लापता था। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की। पुलिस ने आरोपी रजा, गुड्डू, पप्पू और बबी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
