ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं जीएम से मिलने जा रहे कर्मचारियों पर तानी रिवाल्वर

जीएम से मिलने जा रहे कर्मचारियों पर तानी रिवाल्वर

दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के गार्ड पर कुछ कर्मचारियों ने रिवाल्वर तानने आरोप लगाया...

दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के गार्ड पर कुछ कर्मचारियों ने रिवाल्वर तानने आरोप लगाया...
1/ 2दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के गार्ड पर कुछ कर्मचारियों ने रिवाल्वर तानने आरोप लगाया...
दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के गार्ड पर कुछ कर्मचारियों ने रिवाल्वर तानने आरोप लगाया...
2/ 2दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के गार्ड पर कुछ कर्मचारियों ने रिवाल्वर तानने आरोप लगाया...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 25 Oct 2019 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के गार्ड पर कुछ कर्मचारियों ने रिवाल्वर तानने आरोप लगाया है। आरोप है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बोनस की मांग को लेकर जीएम से मिलने जा रहे थे, तभी गार्ड ने रोकने की कोशिश की।

जब कर्मचारी नहीं रुके तो गार्ड ने रिवाल्वर तान दिया।गुरुवार को शेखूपुर मिल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने बोनस की मांग को लेकर मिल गेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कर्मचारी ज्ञापन देने जीएम कक्ष में जा रहे थी। उसी समय गेट पर तैनात गार्ड ने कर्मचारियों को रोकने की कोशिश की।

लेकिन कर्मचारी जीएम से मिलने की जिद पर अड़े थे। इतने में एक कर्मचरी की गार्ड से कहासुनी हो गई, बात फिर इतनी बढ़ गई, कि गार्ड ने रिवाल्वर तान दी। गार्ड की हरकत से कर्मचारी खफा हो गए और गार्ड पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। जब जीएम को मामले की जानकारी हुई तो बाहर आए और कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।

जीएम राजीव कुमार रस्तोगी ने बताया कि रिवाल्वर तानने वाली बात गलत है। इस मामले की जांच की जाएगी, रिवाल्वर निकाली या नहीं। जांच में अगर गार्ड दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें