पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ने पर प्रभु लेते हैं अवतार
विकास खंड सालारपुर क्षेत्र के गांव बाबट में पूर्व दिशा में स्थित शिव मंदिर पर चल रही श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। कथावाचक...

विकास खंड सालारपुर क्षेत्र के गांव बाबट में पूर्व दिशा में स्थित शिव मंदिर पर चल रही श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। कथावाचक रेखा शास्त्री ने धर्म अर्थ काम मोक्ष की महत्तता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पाप बढ़ता हैं, तब तब प्रभु अवतार लेकर दुष्टो का नाश करते करते हैं।
कहा, मथुरा के राजा कंस का जब अत्याचार बढ़ने लगा और जनता त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो गयी तब धरती की करुण पुकार सुनकर श्री हरि विष्णु ने देवकी माता के अष्टम पुत्र के रूप में भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया। इसी प्रकार त्रेता युग में लंकापति रावण के अत्याचारों से जब धरा डोलने लगी तब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जन्म लिया। राजाराम यादव, हरी बाबा यादव, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह राठौर, जोगेंद्र यादव, हरमेश, रामौतार, कल्यान सिंह, नेतराम यादव, बनवारी यादव, लोकपाल सिंह, मुकेश सिंह, आदि लोग मौजूद रहें।
