पेरेंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
Badaun News - फ्यूचर लीडर्स स्कूल में एक पैरेंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को बाल मनोविज्ञान की जानकारी देना...

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में बच्चों की शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करने के लिए पैरेंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से बाल मनोविज्ञान को समझने व इस वर्ष विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना और अभिभावकों और बच्चों में आपसी ताल-मेल को बढ़ावा देना और विद्यालय में बच्चों से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यों व गतिविधियों के बारे में बताना था। डायरेक्ट वीपी सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के मन की भावना को समझें और उसी प्रकार से निर्णय लें। एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, एकेडमिक हेड सीके शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।