खलिहान की भूमि को कराया कब्जा मुक्त
गांव दिधौनी में राजस्व टीम ने खलियान की भूमि को खाली कराया। लेखपाल सुशील कुमार ने बताया कि गांव दिधौनी में खलियान की करीब 15 विसवां भूमि पर गांव के...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 01 Nov 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें
गांव दिधौनी में राजस्व टीम ने खलियान की भूमि को खाली कराया। लेखपाल सुशील कुमार ने बताया कि गांव दिधौनी में खलियान की करीब 15 विसवां भूमि पर गांव के ही करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने इस भूमि पर अपना घूरा डालकर कब्जा कर रखा था। जिससे यहां गंदगी होने के कारण गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एसडीएम प्रवर्धन शर्मा के निर्देश पर राजस्व टीम ने जेसीबी से कब्जा मुक्त कराया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
