गैराज-मकैनिक शॉप से चार बालश्रम करते बच्चे पकड़े
बाल श्रम शहर के अंदर खुलेआम कराया जा रहा है। जिस पर डीएम ने सख्ती दिखाई है और बालश्रम विभाग से छापामारी शुरू करा दी है। पहले दिन अभियान शहर के...

बदायूं। संवाददाता
बाल श्रम शहर के अंदर खुलेआम कराया जा रहा है। जिस पर डीएम ने सख्ती दिखाई है और बालश्रम विभाग से छापामारी शुरू करा दी है। पहले दिन अभियान शहर के गैराज, मकैनिक शॉप सहित, ढाबा, होटल और तमाम प्रतिष्ठानों पर की गयी छापामारी में चार बच्चों को पकड़े गये हैं।
सोमवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों दातागंज चुंगी, इंदिरा चौक, स्टेशन रोड, बरेली रोड, नवादा, नाये की सराय के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर श्रम विभाग, चाइल्डलाईन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, यूनिसेफ की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर छापामारी की गई। टीम ने विभिन्न स्थानों होटल, ढाबों, मोटर गैराज, मैकेनिक शॉप से चार बालश्रमिक रेस्क्यू किये हैं।
अभियान में पकड़े गये बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और इसके बाद सीएमओ से आयु प्रमाण पत्र कराया गया है। अजीत कनौजिया सहायक श्रमायुक्त ने कहा, श्रम का उल्लंघन करने पर 50 हजार का जुर्माना व एक वर्ष तक की सजा या दोनों से दंडित किया जायेगा। टीम में सतेंद्र मिश्रा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ज़ीशान अंसारी तकनीकी रिसोर्स पर्सन, नया सवेरा, कमल शर्मा जिला समन्वयक, चाइल्डलाइन, एएचटीयू से इंस्पेक्टर अमृत लाल, राहुल यादव, राम बाबू नागर, चाइल्डलाइन से सतेंद्र मौजूद थे।
