ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंमछली पकड़ने गए किशोर की गंगा में डूबकर मौत

मछली पकड़ने गए किशोर की गंगा में डूबकर मौत

गंगा किनारे मछली पकड़ने गए आठ हमउम्र लडकों में से एक किशोर की रहस्यमय ढंग से पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को 25 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर पथरामई के पास गोताखोरों द्वारा निकाला गया...

गंगा किनारे मछली पकड़ने गए आठ हमउम्र लडकों में से एक किशोर की रहस्यमय ढंग से पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को 25 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर पथरामई के पास गोताखोरों द्वारा निकाला गया...
1/ 3गंगा किनारे मछली पकड़ने गए आठ हमउम्र लडकों में से एक किशोर की रहस्यमय ढंग से पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को 25 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर पथरामई के पास गोताखोरों द्वारा निकाला गया...
गंगा किनारे मछली पकड़ने गए आठ हमउम्र लडकों में से एक किशोर की रहस्यमय ढंग से पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को 25 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर पथरामई के पास गोताखोरों द्वारा निकाला गया...
2/ 3गंगा किनारे मछली पकड़ने गए आठ हमउम्र लडकों में से एक किशोर की रहस्यमय ढंग से पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को 25 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर पथरामई के पास गोताखोरों द्वारा निकाला गया...
गंगा किनारे मछली पकड़ने गए आठ हमउम्र लडकों में से एक किशोर की रहस्यमय ढंग से पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को 25 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर पथरामई के पास गोताखोरों द्वारा निकाला गया...
3/ 3गंगा किनारे मछली पकड़ने गए आठ हमउम्र लडकों में से एक किशोर की रहस्यमय ढंग से पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को 25 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर पथरामई के पास गोताखोरों द्वारा निकाला गया...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 24 Jul 2019 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

गंगा किनारे मछली पकड़ने गए आठ हमउम्र लडकों में से एक किशोर की रहस्यमय ढंग से पानी में डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को 25 घंटे बाद सात किलोमीटर दूर पथरामई के पास गोताखोरों द्वारा निकाला गया है।

इधर मृतक के साथ गए लड़कों के लापता होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने थाने पहुंचकर लापता लड़कों पर आशंका जताते हुए उनको तलाश करने की मांग की। इस बीच उसहैत थाने पहुंचे डीएम व एसएसपी से लापता युवक के परिजनों से मुलाकात की और अपनी बात कही। परिजनों द्वारा थाने पर काफी देर रात परिजनों का जमावड़ा लगा रहा।

उसहैत पुलिस के मुताबिक, कस्बे के अलग अलग वार्ड निवासी राशिद पुत्र आफाक, उवैस पुत्र अकबर, अजीम पुत्र हामिद, नाजिम पुत्र सखावत, तजम्मिल पुत्र छोटे, शबीलपुत्र शकील, नाजिम पुत्र अवरार और तौसीफ पुत्र तहजीब सोमवार को पास के ही गंगा के किनारे घूमने और मछली पकड़ने के लिए गए थे। जिसमें से दो लड़के नाजिम और तजम्मिल तीन-चार घंटे बाद घर वापस लौट आए, जबकि अन्य लड़के घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों को चिंता हुई।

परिजनों द्वारा लड़को से फोन पर बात की गई, तो राशिद, उवैस आदि ने खुद को बाहर बताया और तौसीफ के ललोमई घाट पर डूबने की बात कहीं और फोन बंद कर लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को तौसीफ को तलाश करने के लिए गंगा में गोताखोर लगाए। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद तौसीफ 16 वर्ष की लाश को गंगा से सात किलोमीटर दूर पथरामई घाट से निकाला।

किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। इधर घर वापस नहीं लौटे किशोरों के परिजन भी अनहोनी की आशंका जता रहे है। उनकी सभी लापता लड़कों से फोन पर बात हो गई। वहीं मृतक के परिजनों में किशोर की मौत को लेकर संदेह बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें