ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंभागीरथ तट पर आतिशबाजी, फिर महाआरती

भागीरथ तट पर आतिशबाजी, फिर महाआरती

कछला के भागीरथ तट पर जिले के श्रद्धालु एवं भक्त गंगा महाआरती में तो रोजाना शामिल होते ही हैं, लेकिन इस कड़ी में एक दिन पुलवामा में जवानों के शहीद होने पर सभी ने आरती से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी...

कछला के भागीरथ तट पर जिले के श्रद्धालु एवं भक्त गंगा महाआरती में तो रोजाना शामिल होते ही हैं, लेकिन इस कड़ी में एक दिन पुलवामा में जवानों के शहीद होने पर सभी ने आरती से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी...
1/ 2कछला के भागीरथ तट पर जिले के श्रद्धालु एवं भक्त गंगा महाआरती में तो रोजाना शामिल होते ही हैं, लेकिन इस कड़ी में एक दिन पुलवामा में जवानों के शहीद होने पर सभी ने आरती से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी...
कछला के भागीरथ तट पर जिले के श्रद्धालु एवं भक्त गंगा महाआरती में तो रोजाना शामिल होते ही हैं, लेकिन इस कड़ी में एक दिन पुलवामा में जवानों के शहीद होने पर सभी ने आरती से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी...
2/ 2कछला के भागीरथ तट पर जिले के श्रद्धालु एवं भक्त गंगा महाआरती में तो रोजाना शामिल होते ही हैं, लेकिन इस कड़ी में एक दिन पुलवामा में जवानों के शहीद होने पर सभी ने आरती से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 27 Feb 2019 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

कछला के भागीरथ तट पर जिले के श्रद्धालु एवं भक्त गंगा महाआरती में तो रोजाना शामिल होते ही हैं, लेकिन इस कड़ी में एक दिन पुलवामा में जवानों के शहीद होने पर सभी ने आरती से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।

अब जब भारतीय सेना ने पाक में आतंकियों के अड्डों को नष्ट कर सेना की सकुशल वापसी पर आरती से पहले पटाखे छोड़कर जश्न मनाया गया है।मंगलवार को कछला के भागीरथ घाट पर रोजाना की तरह निश्चित समय ने विधिविधान के साथ पंडितों द्वारा गंगा महाआरती की गई। मंगलवार को दोपहर से ही श्रद्धालुओं का कछला के भागीरथ घाट पर पहुंचना शुरू हो गया था।

शाम का समय हुआ तो लोगों ने एक अलग महौल देखने को मिला। यहां लोगों ने गंगा महाआरती से पहले पटाखे छोड़कर जश्न मनाया है। यह जश्न लोगों ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई बड़ी कार्रवाई को लेकर मनाया। आतिशबाजी के बीच लोगों ने भारतमाता के जयकारे लगाए। शाम को पांच बजे डीएम दिनेश कुमार सिंह भागीरथ घाट पहुंचे।

महाआरती के बाद प्रसाद के रूप में समिति की ओर से यहां सभी लोगों को लड्डू बांटे गए। इस मौके आयोजन समिति के प्रतीश गुप्ता, किशन शर्मा, राजन मेहंदीरत्ता, नीजर शर्मा, नारायण शर्मा के अलावा बृजक्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी की बहन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें