Fire Breaks Out in Village Lalei Home Causes Loss of 5 Lakhs घर में आग लगने से दो लाख की नगदी संग सामान जला, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFire Breaks Out in Village Lalei Home Causes Loss of 5 Lakhs

घर में आग लगने से दो लाख की नगदी संग सामान जला

Badaun News - गांव ललेई में एक ग्रामीण के घर में आग लगने से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग में 2 लाख रुपये की नगदी, 4 मोबाइल, और सोने-चांदी के आभूषण जल गए। घटना शुक्रवार को हुई, जब परिवार के लोग आग की लपटें देखकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 March 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
घर में आग लगने से दो लाख की नगदी संग सामान जला

क्षेत्र के गांव ललेई में एक ग्रामीण के घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सामान सहित दो लाख रुपये की नगदी, चार मोबाइल और सोने चांदी के आभूषण सहित पांच लाख रुपये तक का नुकसान हो गया है। गांव ललेई निवासी सत्यवी पुत्र नेत्रपाल के घर में शुक्रवार को अचानक से आग लग गई। आग की लपटों को देखकर घर में मौजूद लोग जान बचाकर बाहर निकल आए और कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार ने बताया कि उनके घर में दो लाख रुपये रखे हुए थे जोकि आग की वजह से जल गये। इसके अलावा चार मोबाइल, सोने व चांदी के आभूषण और घरेलू सामान आदि जला है।

सूचना पर हल्का लेखपाल राजवीर सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार में हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी और जैसे तैसे आग पर काबू पाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।