बस चालक से ठेका वसूलने पर विवाद के विरोध में मारपीट
नवादा इलाके में अन्य जिलों की प्राइवेट बस चालकों से गुंडा वसूली जारी है। रविवार देर शाम वसूलदारों ने एक बस रोककर चालक से वसूली की। विरोध करने...

सालारपुर। नवादा इलाके में अन्य जिलों की प्राइवेट बस चालकों से गुंडा वसूली जारी है। रविवार देर शाम वसूलदारों ने एक बस रोककर चालक से वसूली की। विरोध करने वसूलदारों ने चालक के साथ मारपीट कर दी। जमावाड़ा लगने पर बस चालक वहां से बरेली की ओर रवाना हो गया। इस मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है।
मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा नवादा का है। क्षेत्र से गुजर रहे बरेली-मथुरा हाइवे पर सैकड़ों की तदाद में अन्य जिलों की प्राइवेट बसें फर्राटा भरती हैं। इस वजह इस इलाके में काफी समय से गुंडा वसूली को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सांठगांठ के चलते इसी इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति प्राइवेट और डग्गामार बसों से वसूली कर रहा है।
गुरुवार शाम बदायूं से बरेली की ओर एक प्राइवेट बस जा रही थी। जिसे वसूलदारों ने रोककर वूसली की। बस चालक ने वसूली का विरोध किया तो वसूलदार उस पर हमलावर हो गये। जिससे वहां हंगामा हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व वसूलदार वहां से भाग खड़े हुये। इसके बाद बस चालक भी वहां रवाना हो गया। खेड़ा नवादा चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है।
