ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबुखार से मौत के बाद परिवार में कोहराम, गांव में दहशत

बुखार से मौत के बाद परिवार में कोहराम, गांव में दहशत

जिले में संक्रामक रोग जानलेवा बुखार का रूप ले चुके हैं। जिले में बुखार आने के बाद लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। लगातार मौतें होने से जिले में हाहाकार मच गया है। जिले की जनता बुखार से तप रही है और...

बुखार से मौत के बाद परिवार में कोहराम, गांव में दहशत
हिन्दुस्तान संवाद,बदायूंFri, 30 Aug 2019 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में संक्रामक रोग जानलेवा बुखार का रूप ले चुके हैं। जिले में बुखार आने के बाद लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। लगातार मौतें होने से जिले में हाहाकार मच गया है। जिले की जनता बुखार से तप रही है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही में जान जा रही हैं। इसी बीच एक और की बुखार से जान चली गई है।

शुक्रवार को की सुबह को ब्लाक दहगवां के गांव इब्राहीमपुर फैजगंज निवासी कुर्रू का 12 बर्षीय पुत्र संजीव की बुखार आने पर गुरुवार की रात मौत हो गई। जिसके बाद से कर्रू के परिवार मों कोहराम मचा हुआ है और गांव में हाहाकार मचा हुआ है। इधर उसी परिवार के परिवार के पांच लोग तेज बुखार की चपेट में आ गए।जिसमें नन्नी 17 वर्ष, धर्मेंद्र 8 वर्ष, कररु पुत्र धर्मपाल 55 वर्ष पत्नी लीलावती 48 वर्ष बुखार से पीड़ित है। इसमें नन्हीं की हालत गंभीर मच गई है। इधर गांव में तमाम लोगों के बीच दहशत है। गांव में बुखार के शिकार लोगों की संख्या बढ़ रही है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें