ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंकिसान जागरूक हों और उठाएं सरकार की योजनाओं का लाभ : प्रशांत

किसान जागरूक हों और उठाएं सरकार की योजनाओं का लाभ : प्रशांत

प्रधानमंत्री फसल बीमा केंद्र सरकार की संचालित है, किसान इसका लाभ ले सकते...

किसान जागरूक हों और उठाएं सरकार की योजनाओं का लाभ : प्रशांत
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 25 Jul 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री फसल बीमा केंद्र सरकार की संचालित है, किसान इसका लाभ ले सकते हैं।

डीएम ने जागरूकता किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रचार हरी झंडा दिखाकर रवाना कर दिया है। बस किसानों को योजना का लाभ लेने की जरूरत है, मगर समय कम बचा है जल्द ही फसल का बीमा करा लें।शुक्रवार को डीएम कुमार प्रशांत ने उपकृषि निदेशक डॉ. रामवीर कटारा के कलक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यह प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर के किसानों को फसल बीमा के संबध में जागरूक करेगा। डीएम ने कहा कि किसानों में जागरूकता की कमी है इसलिए वह योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। किसान योजनाओं की जानकारी रखें और लाभ जरूर लें।

कहा कि यह वाहन गांव-गावं जाकर लोगों को जागरूक करेगा। डीडी कृषि ने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। धान, मक्का, बाजरा, उर्द और तिल का बीमा किसान संबधित बैंक या जनसेवा केंद्र से करा सकते हैं। इस मौके पर इफ्को जिला समन्वयक निखिल चतुर्वेदी और ब्लाक प्रतिनिधि शैलेंद्र यादव, धीरेंद्र दीक्षित मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें