Farmers Protest Over Absent Veterinarian at Majhara Animal Hospital कागजों में ड्यूटी कर रहे समरेर के डाक्टर, पशुपालक परेशान, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFarmers Protest Over Absent Veterinarian at Majhara Animal Hospital

कागजों में ड्यूटी कर रहे समरेर के डाक्टर, पशुपालक परेशान

Badaun News - मझारा के पशु चिकित्सालय में कई महीनों से डॉक्टर गैर हाजिर हैं। पशुपालक पशुओं का इलाज कराने आते हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं मिलते। ग्रामीणों ने शासन से शिकायत की है और कहा है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 Dec 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on
कागजों में ड्यूटी कर रहे समरेर के डाक्टर, पशुपालक परेशान

मझारा में कई महीनों से पशु चिकित्सालय पर डॉक्टर गैर हाजिर चल रहे हैं। डाक्टर की तैनाती है लेकिन हाजरी रजिस्टर दर्ज नहीं रहती है। रोजाना पशुपालक व किसान पशुओं का उपचार कराने जाते हैं और लौट आते हैं। इसको लेकर अब ग्रामीण परेशान हो चुके हैं और मोर्चा खोल दिया है। शासन स्तर पर शिकायत की है। मामला ब्लाक समरेर के गांव मझारा पशु चिकित्सालय का है। चिकित्सालय के डॉक्टर योगेश कुमार की शासन स्तर पर शिकायत की गई है और शिकायत में कहा कि महीनों से गैर हाजिर चल रहे हैं क्षेत्र के पशु पालकों के पशुओं को इलाज ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में पशुपालकों को इधर उधर भटकना पड़ता है और झोलाछाप पशु चिकित्सकों से पशुओं का इलाज कराते हैं। कई बार ग्रामीणों ने डॉक्टर से फोन द्बारा संपर्क किया तो पहले फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर आते ही नहीं हैं और उनके उपस्थिति राजिस्टर में उपस्थिति प्रतिदिन लगा दी जाती, वहीं मंगलवार को एक ग्रामीण अपने पशु के इलाज हेतु पशु चिकित्सालय पहुंचे तो वहां डॉक्टर मौजूद नहीं मिले तो उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से पूछा तो बताया की डॉक्टर आये नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।