Farmers Face Delays and Deductions at Sugar Cane Purchase Centers in Shahabad किसान परेशान, जूना कटौती से लेकर उतराई तक में वसूली, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFarmers Face Delays and Deductions at Sugar Cane Purchase Centers in Shahabad

किसान परेशान, जूना कटौती से लेकर उतराई तक में वसूली

Badaun News - कस्बा क्षेत्र में नंदगांव, दुगरैया, मोंगर और पड़ौलिया में शाहबाद चीनी मिल के क्रय केंद्र स्थापित हुए हैं। किसानों को गन्ना मिल व कांटा पर आपूर्ति के लिए पर्ची समय पर नहीं मिल रही है, जिससे फसल बर्बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 30 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on
किसान परेशान, जूना कटौती से लेकर उतराई तक में वसूली

कस्बा क्षेत्र में नंदगांव, दुगरैया, मोंगर और पड़ौलिया पर शाहबाद चीनी मिल के क्रय केंद्र स्‍थापित किए गए हैं। चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू हो जाने के बाद से केंद्रों पर गन्ना पहुंच रहा है। मगर किसानों को गन्ना मिल व कांटा पर आपूर्ति करने के लिए पर्ची समय से नहीं मिल पा रही है। नियमानुसार 24 घंटे के अंदर पर्ची मिल जानी चाहिए मगर किसानों से तीन से चार दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि पेड़ी की फसल बर्बाद हो रही है। पेड़ी काटकर गेहूं को बोआई होती थी। इस बार वह नहीं हो पाई है। हमें दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुगरैया गन्ना केंद्र पर सोनू सिंह, भूपाल सिंह, अशोक व रमेश चंद्र आदि किसानों ने बताया कि गन्ना उतराई के नाम पर वसूली हो रही है। दो किलो प्रति क्विंटल कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछली बार प्रति क्विंटल एक प्रतिशत जूना कटौती तय थी। इस बार सेंटरों पर चार प्रतिशत तक कटौती की जा रही है। इससे किसानो को प्रति क्विंटल दो से तीन किग्रा गन्ना अधिक देना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।