Farmers Allege Overpriced Urea Sales Amid High Demand इफको-ई बाजार पर ओवररेट यूरिया बिक्री का आरोप , Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFarmers Allege Overpriced Urea Sales Amid High Demand

इफको-ई बाजार पर ओवररेट यूरिया बिक्री का आरोप

Badaun News - स्थानीय केंद्र से किसानों ने ओवररेट यूरिया बिक्री का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि एक कट्टा यूरिया 275 रुपये में बिक रहा है। सर्दी में यूरिया की मांग बढ़ गई है, जिससे किसानों को लाइन में लगकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 29 Dec 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on
इफको-ई बाजार पर ओवररेट यूरिया बिक्री का आरोप

स्थानीय केंद्र से किसानों ने ओवररेट यूरिया बिक्री का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि यहां से एक कट्टा यूरिया लेने पर 266.50 रुपये के बजाय 275 रुपये लिए जा रहे हैं। दो बोरी यूरिया लेने पर किसान को 240 रुपये की नैनो दी जा रही है। गेहूं की फसल के लिए सिंचाई से पहले यूरिया की जरूरत है। ऐसे में इन दिनों यूरिया की मांग ज्यादा है। यूरिया की मांग अधिक होने के चलते ओवररेटिंग शुरू हो गई है। यूरिया पर ओवररेटिंग किसी एक जगह नहीं हैं, ब्लकि पूरे जिले में ही निर्धारित से अधिक दर पर यूरिया बिक रही है। सर्दी के मौसम में यूरिया के लिए किसान अपने घर की महिलाओं के लिए जल्दी यूरिया मिलने के चक्कर में लाइन में लगा रहे हैं। महिलाएं घर का चौका, बर्तन छोड़कर सुबह पांच बजे से ही लाइन में आकर लग जाती हैं, इसके बाद भी यूरिया नहीं मिल रही है। किसानों का आरोप है कि यहां से यूरिया ब्लैक कर दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।