किसान के लोन में धोखाधड़ी, एजेंट व मैनेजर पर मुकदमा
Badaun News - जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी का मामला किसान के लोन में धोखाधड़ी, एजेंट व मैनेजर पर मुकदमा किसान के लोन में धोखाधड़ी, एजेंट व मैन

बदायूं। फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एक किसान से बैंक लोन की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। किसान की शिकायत पर पुलिस ने बैंक एजेंट और बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर किसान और उसके भतीजे से कुल दो लाख, 13 हजार रुपये ले लिए और फरार हो गए। मामले में अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान भी की जा रही है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के सैंडोला गांव के रहने वाले किसान रामरहीश ने बताया कि उसने एसबीआई बैंक मुडिया धुरेकी से तीन लाख 66 हजार रुपये का कृषि लोन लिया था।
बैंक मैनेजर के कहने पर एजेंट ओमप्रकाश को लोन का समझौता कराने के लिए भेजा गया। रामरहीश एक लाख 20 हजार और उसके भतीजे उमेश ने 93 हजार रुपये एजेंट को दे दिए, लेकिन एजेंट ने पैसे बैंक में जमा न कराकर फरार हो गया। रामरहीश ने कहा कि बैंक मैनेजर और एजेंट ने मिलकर उसे धोखा दिया और शेष धनराशि वसूली नहीं की। मरहीश ने बताया कि एजेंट ने फोन पर पैसे वापस करने का वादा किया, लेकिन अब तक रकम नहीं लौटी। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बिसौली कोतवाली पुलिस ने किसान रामरहीश की तहरीर और रिकॉर्ड के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




