साल के आखिरी दिन गुरुवार को जिले में तैनात तीन दरोगा समेत दो हेड कांस्टेबिल सेवानिवृत्त हुए। इनमें एक हेड कांस्टेबिल ने स्वेच्छा से रिटायरमेंट लिया है। इन सभी को सीओ लाइन संजय रेड्डी, आरआई पंकज सिंह, इंस्पेक्टर विनोद चाहर ने समारोह पूर्वक विदाई दी। साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की गई।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में एसआई चन्द्रपाल सिंह, मुनेश कुमार व हेतराम सिंह के साथ हेड कांस्टेबिल ज्वाला सिंह और सुभाष चंद्र (एच्छिक) को विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। सेवानिवृत पुलिस कर्मियों से ड्यूटी के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया एवं उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी।
होमगार्ड को दी विदाई
कुंवरगांव। थाना परिसर मे गुरुवार को रिटायर्ड हुए होमगार्ड ओमकार सिंह को इंस्पेक्टर संजय कुमार गर्ग ने माल्यार्पण कर व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस मौके पर दरोगा विनय पाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शयामवीर सिंह आदि पुलिस कर्मी व होमगार्ड मौजूद रहे ।