नए साल शिक्षा के क्षेत्र में सौगात लेकर आ रही है। 2021 में चार इंटर कॉलेज और सात नये हाईस्कूल की सौगत मिल जायेगी। बिल्डिंग बनाने का कार्य जारी है। 70 फीसदी से ज्यादा कुछ कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अधूरे कार्य को पूरा करने के लिये गति दी जा रही है। जिले में चार राजकीय इंटर कॉलेज और सात हाईस्कूल का निर्माण जारी है। इसका लाभ छात्र-छात्राओं को 2021 में मिलेगा।
घटपुरी कॉलेज दो करोड़ 77 लाख 24 हजार एवं यूसुफनगर, डहरपुर कला, बोंदरी कॉलेज चार करोड़ 96 लाख 96 हजार प्रति कॉलेज बजट खर्च हो रहा है। राजकीय हाईस्कूल सिकंद्रबाद, राजकीय हाईस्कूल दहेमू, राजकीय हाईस्कूल सीर जयलाल, राजकीय हाईस्कूल कौरेरा, राजकीय हाईस्कूल पपगांव, राजकीय हाईस्कूल नौली हरनाथपुर, राजकीय हाईस्कूल गुरगांव के निर्माण में प्रति कॉलेज 75 लाख 65 हजार का बजट खर्च हो रहा है। कुल सभी 22 करोड़ 97 लाख 67 हजार के बजट से तैयार कॉलेज नई साल में सौगत के रूप में मिल रहे हैं।
डीआईओएस राममूरत ने बताया कि चार इंटर कॉलेज एवं सात हाईस्कूल की बिल्डिंग निर्माणाधीन है। नवीन सत्र में शिक्षण कार्य शुरू कराने का प्रयास है।