ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंमहीने भर बाद भी मिल कर्मियों की नहीं ली किसी ने सुध

महीने भर बाद भी मिल कर्मियों की नहीं ली किसी ने सुध

दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के रिटायर्ड कर्मचारियों को बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना देते हुये महीने भर से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक...

महीने भर बाद भी मिल कर्मियों की नहीं ली किसी ने सुध
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 26 Jul 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। संवाददाता

दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के रिटायर्ड कर्मचारियों को बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना देते हुये महीने भर से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक धरने पर बैठे कर्मियों की सुध न तो चीनी मिल की ओर से ली गयी है और न ही प्रशासन ने। मिल कर्मी भुगतान न होने तक लगातार धरना जारी रखने की बात कह रहे हैं।

दि किसान सहकारी चीनी मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने 23 जून को ग्रच्युटी एवं लीव अवकाश के बकाया भुगतान की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर धरना शुरू किया था। तब से लगातार धरना जारी है, लेकिन अभी तक धरने पर बैठे कर्मियों की किसी ने सुध नहीं ली है। जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।

रिटायर्ड कर्मी विनोद कुमार ने कहा कि मिल पर करीब 10 करोड़ बकाया है। मिल प्रबंधक द्वारा जान बूझकर हम लोगों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बुजुर्ग कर्मियों का लगातार धरना देते हुये स्वास्थ भी खराब होने लगा है, फिर भी कोई सुध लेने वाला नहीं है। मिल कर्मियों का कहना है कि कितने भी दिन हो जायें, बकाया भुगतान न होने तक इसी प्रकार धरना जारी रहेंगे। तोताराम, रूपराम, प्यारे,राजकुमार, भाग्यवती, मायादेवी, मुन्नी देवी,नरेश प्रसाद, दोदराम, रक्षपाल, धर्मपाल, छोटेलाल, माया देवी, रक्षपाल, हरी बाबू, धर्मपाल, विनोद, रामप्रकाश, ईद मोहम्मद, अतीक, रघुवीर, सियाराम, कृष्णपाल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें