प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा दो: गिरजेश
Badaun News - डायट में आयोजित अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हुआ। प्राचार्य गिरजेश कुमार चौधरी ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने कहा कि बेसिक के बच्चों को अंग्रेजी से जोड़ने का उद्देश्य प्राइवेट...

डायट में आयोजित अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण सोमवार के लिए संपन्न हो गया। डायट प्राचार्य गिरजेश कुमार चौधरी ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। डायट प्राचार्य ने कहा कि बेसिक के बच्चों को अंग्रेजी भाषा से जोड़ने का उद्देश्य प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। डायट वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश कुमार, सेवारत प्रभारी डॉ अमित शर्मा, अंग्रेजी प्रशिक्षण नोडल प्रवक्ता अजीमा खानम ने शिक्षकों को प्रशिक्षण की जानकारियों को विद्यालय स्तर पर लागू करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण संदर्भदाता राजन यादव, कमलेश अंजुम खान, फरहा खान, प्रभात कुमार, मीनाक्षी देवी, अंबिका सिंह, सर्वेश कुमार, आसिम अली,भूपेंद्र कुमार ने अपने-अपने सदन में अंग्रेजी की लैंग्वेज स्किल डेवलपमेंट की बारीकियों को बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।