Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंEncroachment on Highways Causes Severe Traffic Jams in Town

वजीरगंज में अतिक्रमण से जाम की समस्या

नगर के एमएफ हाइवे सहित मार्गों पर कब्जे के कारण जाम की समस्या बन गई है। व्यापारियों ने रोड पर सामान रखकर अतिक्रमण फैला दिया है, और डग्गामार वाहनों ने हाइवे को सकरा कर दिया है। यात्री शेड नहीं होने के...

वजीरगंज में अतिक्रमण से जाम की समस्या
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 31 Aug 2024 07:19 PM
हमें फॉलो करें

नगर के एमएफ हाइवे सहित मार्गों पर कब्जे के कारण जाम की समस्या बन गई है। जिसकी वजह से राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कस्बा में अब से पिछले 15 साल के अतीत पर नजर डालें तो इन दिनों में बदायूं-मुरादाबाद हाइवे पर कस्बा में बाजार पूरी तरह गुलजार हो चुका है। व्यापारियों ने रोड पर सामान रखकर अतिक्रमण फैला दिया है, तो दूसरी तरफ डग्गामार वाहनों ने चौड़े हाइवे को सकरा कर दिया है। यह डग्गामार वाहन बिना कोई जगह देख जहां वहां खड़े कर दिए जाते हैं। इससे जाम लगा रहता है और लोगों को काफी दिक्कत होती। यहां बस स्टाप है लेकिन यात्रीशेड नहीं है। कस्बा वजीरगंज हाईवे मार्ग पर में चार चौराहा बने हुए लेकिन नगर पंचायत ने व्यवस्थाओं को लेकर सुध नहीं ली है। जबकि पहला संपर्क मार्ग वजीरगंज बिल्सी, दूसरा वजीरगंज आंवला, तीसरा गोवर्धन भतरी सतेती, चौथा उरैना लहरा लाहडपुर जाने वाला मार्ग राहगीरों को यात्री शेड नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें