ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंदंपति लूटकांड के फरार आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग में आरोपी को लगी गोली, गिरफ्तार 

दंपति लूटकांड के फरार आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग में आरोपी को लगी गोली, गिरफ्तार 

दंपति लूटकांड का फरार आरोपी सजायाफ्ता श्रीराम उर्फ शिरिया को पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोली लगने से घायल है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।...

दंपति लूटकांड के फरार आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग में आरोपी को लगी गोली, गिरफ्तार 
बदायूं। हिन्दुस्तान टीमWed, 16 Sep 2020 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

दंपति लूटकांड का फरार आरोपी सजायाफ्ता श्रीराम उर्फ शिरिया को पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोली लगने से घायल है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोपहर बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की बात कह रही है। मुठभेड़ फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में एमएफ हाईवे पर सैंडोला गांव के पास हुई। पुलिस टीमों को पता लगा कि आठ अगस्त को फैजगंज इलाके में ही दंपति को पीटकर नगदी व जेवर लूटने वाला शातिर सैंडोला मोड़ पर है।

पुलिस टीम वहां पहुंची और घेराबंदी की तो शातिर ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं और पैर में गोली लगने से शिरिया घायल हो गया। रात में ही उसे जिला अस्पताल लाया गया है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि शिरिया के दो साथी मंगलवार को गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तीनों ने आठ व नौ अगस्त को अलग-अलग थानाक्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। शिरिया हत्या के मुकदमे में दोषी पाया जा चुका है और अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान जेल से उसे पैरोल पर रिहा कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें