ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंपुलिस की दबंगई से आक्रोशित बिजली कर्मियों ने कर दी बत्तीगुल

पुलिस की दबंगई से आक्रोशित बिजली कर्मियों ने कर दी बत्तीगुल

दबंगों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी निभाने वाली खाकी ही अब दबंग बन गई है। बिजली सप्लाई न मिलने से नाराज यूपी 100 की पुलिस टीम ने बिजली कर्मचारियों के साथ गालीगलौज कर दी। रात में थाने पर तैनात एक दरोगा...

पुलिस की दबंगई से आक्रोशित बिजली कर्मियों ने कर दी बत्तीगुल
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 30 Aug 2019 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

दबंगों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी निभाने वाली खाकी ही अब दबंग बन गई है। बिजली सप्लाई न मिलने से नाराज यूपी 100 की पुलिस टीम ने बिजली कर्मचारियों के साथ गालीगलौज कर दी। रात में थाने पर तैनात एक दरोगा ने दबंगई दिखाते हुए कर्मचारियों को धमका दिया।

पुलिस के व्यवहार से नाराज कर्मचारियों ने इलाकाई बिजली बंद कर धरने पर बैठ गए। सूचना उच्चाधिकारी को मिली, तब मौके पर पहुंचकर दरोगा ने कर्मचारियों को समझाकर शांत कर दिया। इलाके में बिजली की बदहाल व्यवस्था से समाज का हर वर्ग परेशान है। सुबह से बिजली प्रभावित हुई तब लोग नाराजगी जाहिर करने बिजली घर पर पहुंचे। कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर उनको घर लौटा दिया। रात होते ही बदायूं-बिजनौर हाईवे पर पुलिस की यूपी 100 की गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी गाली देते हुए बिजली कर्मचारी को बुलाते हैं। बिजली न देने का आरोप लगाते हुए गालियां देते हैं और चले जाते हैं। इसके बाद देर रात एक दरोगा ने बिजली घर पर पहुंचते ही कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस की धमकियों का खौफ ऐसा हुआ, सुबह तमाम संविदा कर्मचारियों की बिजली घर पर बैठक आयोजित हो गई। पुलिस के खौफ से डरे कर्मचारियों ने एसडीओ इस्लामनगर राजेंद्र सिंह को पत्र सौंपकर बिजली सप्लाई चालू रखने से इंकार कर दिया। सभी कर्मचारियों ने बिजली बंद कर धरने पर बैठ गए। खबर मिलने के साथ दरोगा बिजली घर पर पहुंच गए। उन्होंने बिजली कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत किया।उघैती का ट्रांसफार्मर फिर फुंकाकस्बे की मुख्य बाजार को बिजली सप्लाई देने के लिए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगाया गया है। इस रोड पर कनेक्शनधारकों का भार दोगुना है। पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार ट्रांसफार्मर फूंकने की वजह से कई दिनों की बिजली सप्लाई प्रभावित रही है। गुरुवार की रात ओवरलोड ट्रांसफार्मर जोरदार धमाके के साथ फिर फुंक गया। बिजली न मिलने से लोगों में गुस्सा का माहौल है।पक्ष विपक्ष की सुनिएबिजली की सप्लाई में ऊपर से कटौती की जा रही है। लाइन लॉस की वजह से सप्लाई बंद करनी पड़ रही है। इसमें कर्मचारियों का कोई दोष नहीं है। अगर इसके बावजूद भी कोई भी बिजली कर्मचारियों का शोषण करता है। तब सभी संविदा कर्मचारी विरोध करने पर मजबूर होंगे। हर्षवर्धन, प्रदेश उपाध्यक्ष संविदा विद्युत कर्मचारी संघयूपी 100 की पुलिस टीम हाईवे पर खड़ी होकर गालियां देती है। जबकि बिजली सप्लाई के मामले में हम लोगों का कोई दोष नहीं है। फिलहाल सप्लाई चलाना हम लोगों को डरा रहा है।प्रकाश प्रजापति, एसएसओ बिजलीइस मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल ही दरोगा को मौके पर भेजा था। अगर इस तरीके का व्यवहार किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा किया जा रहा है, तब उसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी।प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें