यूपीएसएस के गोदाम से बिजली चोरी कर चला रहे आस्थाई दुकानें व ढाबा
Badaun News - बिजली निगम ने बिजली चोरी पर सख्ती दिखाई है, लेकिन इसका असर केवल उपभोक्ताओं पर है। उत्तर उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के गोदाम से बिजली चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें स्थायी दुकानों और ढाबों को...

बिजली चोरी पर बिजली निगम सख्त है और शिकंजा कस रहा है लेकिन यह सख्ती केवल उपभोक्ताओं पर ही है लेकिन बिजली चोरों एवं चोरी कराने वालों पर कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। बिजली चोरी का ताजा मामला उत्तर उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड गोदाम से है। जिसकी वीडियो सोशन मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें आस्थाई दुकानों और ढ़ाबों द्वारा गोदाम की बिजली चोरी साफ दिख रही है। मगर गोदाम के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। शहर के मीरा सराय मार्ग पर रहनुमा कासमोस हास्पीटल के सामने उत्तर उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड का गोदाम है। इसी परिसर में उत्तर उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड का कार्यालय भी है।
यहां कार्यालय के अधिकारियों व विद्युत निगम के कर्मचारियों की साठगांठ से सड़क किनारे फुटपाथ पर लगीं आस्थाई दुकानों और ढ़ाबों पर बिजली की चोरी सप्लाई कराई जा रही है। वायरल फोटो के अनुसार गोदाम से एक केबल से बिजली की सप्लाई ली गई है जो कार्यालय तक आई है। कार्यालय के पास से दूसरी केबल जोड़ दी गई है जो बाहरी दीवार तक गई है। बाहरी साइड के लिए दुकानों की केबल से संपर्क जुड़ गया है। बीच में मिट्टी में दबाकर बिजली की केबल डाली गई है। दोनों साइड पर केबल खुली पड़ी है। जिसकी चपेट में अगर कोई आ गया तो हादसा भी हो सकता है। बंद रहता है कार्यालय शहर के मीरा सराय मार्ग पर उत्तर उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड का गोदाम है वहीं एजेंसी का कार्यालय भी है। यह कार्यालय पिछले लंबे समय से बंद पड़ा हुआ। जिसकी स्थिति कार्यालय स्वंय बयां कर रहा है। उत्तर उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के जिला प्रबंधक कागजों में कार्यालय चला रहे हैं और कागजों में ही जाते हैं। इसी वजह से गोदाम परिसर और कार्यालय के बाहर बदहाली है। यहां नशेबाज भी दिनभर पड़े रहते हैं। लाइनमैन अलग से लेते हैं हिस्सा शहर के मीरा सराय मार्ग पर उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड का गोदाम है और कार्यालय है। इसके बाद आस्थाई दुकानें और ढाबा हैं। जिनमें बिजली की सप्लाई गोदाम की केबल से ली गई है। जिसकी दुकानदार महीनेदारी देते हैं। इस महीनेदारी के हिस्सेदार बिजली निगम के लाइनमैन भी हैं जो हर महीने पैसा लेते हैं और बिजली चोरी कराते हैं। कार्यालय बंद नहीं रहता है कुछ देर पहले ही वहां से आया था। बिजली दुकानदारों ने जोड़ ली है इसकी जानकारी नहीं है। दुकानें और ढ़ाबा यहां से हट जायें। नगर पालिका व बिजली विभाग से शिकायते करेंगे। ओमप्रकाश मौर्य, जिला प्रबंधक उत्तर उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




