ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंगल गए बिजली के खंभे, कभी भी हो सकता हादसा

गल गए बिजली के खंभे, कभी भी हो सकता हादसा

बिजली विभाग पहले तो लापरवाही दिखाता है, जब हादसा हो जाता है। हजार गलतियां निकालकर दूसरों पर लापरवाही थोपी जाती...

बिजली विभाग पहले तो लापरवाही दिखाता है, जब हादसा हो जाता है। हजार गलतियां निकालकर दूसरों पर लापरवाही थोपी जाती...
1/ 2बिजली विभाग पहले तो लापरवाही दिखाता है, जब हादसा हो जाता है। हजार गलतियां निकालकर दूसरों पर लापरवाही थोपी जाती...
बिजली विभाग पहले तो लापरवाही दिखाता है, जब हादसा हो जाता है। हजार गलतियां निकालकर दूसरों पर लापरवाही थोपी जाती...
2/ 2बिजली विभाग पहले तो लापरवाही दिखाता है, जब हादसा हो जाता है। हजार गलतियां निकालकर दूसरों पर लापरवाही थोपी जाती...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 24 Aug 2019 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजली विभाग पहले तो लापरवाही दिखाता है, जब हादसा हो जाता है। हजार गलतियां निकालकर दूसरों पर लापरवाही थोपी जाती है। ऐसा ही शहर में हो रहा है, शहर में बिजली के खंभा जमीन के पास गल गए हैं और बदला नहीं जा रहा है।

अगर हादसा हुआ तो नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।शहर नगर पालिका क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर पुरानी चुंगी, गोपाल टाकीज के सामने वाली लाइन में एक नहीं करीब चार खंभों की जड़ जमीन के पास गल चुकी है, खंभा जमीन में बहुत ही थोड़ी सी जुड़ी है, जिससे खंभा कभी भी गिर सकता है, अगर एक खंभार भी गिरा तो पूरे के पूरे चार खंभा विद्युत लाइन के साथ गिरेंगे। जिससे बड़ा हादसा होगा और जनहानि भी होना माना जा रहा है, क्योंकि वह शहर का व्यस्तम इलाका है।

यहां दिन भर भीड़भाड़ रहती है। यहां वाहनों के इंतजार में दिन भर दर्जनों यात्री हमेशा खड़े रहते हैं। यहां के दुकानदार रामकुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संजय, आशीष समेत कई लोगों का कहना है कि अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है, नगर पालिका में भी जानकारी पहुंचाई जा चुकी है।

मगर विद्युत खंभों की न तो बदला गया नहीं मरम्मत कराई गई, अगर किसी दिन हादसा हो गया तो लोग चपेट में आ सकते हैं। यहां लोगों का दिन भर निकलना रहता है। मगर बिजली विभाग के अधिकारी गौर नहीं कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें