ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंशिक्षा वह पूंजी, जो कभी खरीदी नहीं जा सकती : राजीव

शिक्षा वह पूंजी, जो कभी खरीदी नहीं जा सकती : राजीव

प्राथमिक विद्यालय डहरपुरकलां में बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किए गए।

शिक्षा वह पूंजी, जो कभी खरीदी नहीं जा सकती : राजीव
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 09 Jan 2020 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक विद्यालय डहरपुरकलां में बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर बांटने खुद दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह पहुंचे थे।

विधायक ने स्वेटर वितरण करने हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। विधायक के हाथों से बच्चे स्वेटर पाकर खुश हो गए।विधायक राजीव कुमार सिंह ने स्कूल के शिक्षण कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से कहा कि मेहनत से पढ़ाई करें।

शिक्षा वह पूंजी है जो कभी खरीदी नहीं जा सकती। ड्रेस वितरण कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। प्रधानाध्यापक सीमा राजन ने विद्यालय की कार्य योजना पेश की।

बीईओ रमेश पंकज, उमेश पाल चौहान, माधव सिंह, सत्यवीर, राजेश ,सीमा राजन, सुबोध गुप्ता, अभय प्रताप, विमल,गजेंद्र गुप्ता, कमल गुप्ता ,मानवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र, शैलेंद्र, अनु, रीना, मिथलेश मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें