नंबर प्लेट बदलकर पांच लाख की शिमला मिर्च ले गया कैंटर चालक
Badaun News - कैंटर चालक ने 23 दिसंबर को 700 बैग शिमला मिर्च, जिसकी कीमत 4 लाख 92 हजार रुपये थी, को नोएडा भेजने के लिए लोड किया। लेकिन रास्ते में चालक ने गाड़ी का नंबर बदलकर मिर्च कहीं और बेच दी। व्यापारी ने पुलिस...

पांच लाख रुपये कीमत की शिमला मिर्च लेकर कैंटर चालक फरार हो गया। शिमला मिर्च नगर के एक व्यापारी ने लोड कराकर नोएडा को भेजी थीं। लेकिन रास्ते में ही कैंटर चालक ने उसे कहीं और बेच दिया। पीड़ित ने कैंटर चालक पर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी धर्मवीर यादव ने बताया कि 23 दिसंबर को उसने ध्रुव यादव, रोहिताश यादव, आरिफ के खेतों से शिमला मिर्च के 15-15 किलो के 700 बैग जिनकी कीमत 4 लाख 92 हजार है। एक कैंटर गाड़ी में लोड कर जूवीलेट प्राइवेट कंपनी नोएडा को भेजे थे। जो कंपनी में नहीं पहुंची। इसके बाद कैंटर गाड़ी के नंबर से पता किया तो चालक खराब गाडी की नंबर प्लेट लगाकर मिर्च लोड करके ले गया। जिसे कहीं और बेच दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।