ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंछात्रहित को पुस्तकदान करें

छात्रहित को पुस्तकदान करें

कलक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को डीएम दीपा रंजन ने सीडीओ निशा अनंत सहित सामाजिक एवं व्यापारी संगठन, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं विभिन्न विद्यालयों...

छात्रहित को पुस्तकदान करें
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 19 Jun 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

कलक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को डीएम दीपा रंजन ने सीडीओ निशा अनंत सहित सामाजिक एवं व्यापारी संगठन, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ पुस्तकदान अभियान एवं टीकाकरण के संबध में बैठक की।

डीएम ने कहा कि जिले में पुस्तकदान अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें दानदाता पुस्तकों को दान कर सकते हैं। इसमें दानदाता कक्षा 9 से लेकर सभी प्रकार के विषयों, बोर्ड परीक्षाओं, स्नातक, परास्नातक, कम्पटीशन, अच्छे लेखकों की पुस्तकें एवं नोट्स को दान कर सकते हैं। इन पुस्तकों का लाभ वे सभी विद्यार्थी उठा पाएंगे, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और इस कारण बाजार से पुस्तक नहीं खरीद सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें