ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसौ दिन के एजेंड़ा की पूरी चाहिए प्रगति : डीएम

सौ दिन के एजेंड़ा की पूरी चाहिए प्रगति : डीएम

डीएम अनिता श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठकर अफसरों की क्लास लगाई है। बैठक में डीएम का खासकर स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष गौर किया। इस दौरान बैठक में गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा किनारे...

सौ दिन के एजेंड़ा की पूरी चाहिए प्रगति : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 28 Jun 2017 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएम अनिता श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठकर अफसरों की क्लास लगाई है। बैठक में डीएम का खासकर स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष गौर किया। इस दौरान बैठक में गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा किनारे बसे गांवों को खुले में शौच मुक्त किए जाने में 11 नोडल अधिकारियों को रिपोर्ट न उपलब्ध कराए जाने पर नाराजगी जताई है। मंगलवार को डीएम अनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने 100 दिनों की कार्य योजना की समीक्षा करते हुए नक्शा गलत पाए जाने पर उन्होंने कहा कि 28 जून तक हर हाल में दुरुस्त हो जाने चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो उनके विरुद्घ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और जो शेष शिकायतें हों मीटिंग बुलाकर तुरंत निस्तारित कराया जाए। उन्होंने जल निगम विभाग को निर्देशित किया कि जिन-जिन विद्यालयों में पेय जल की व्यवस्था नहीं है, तत्काल उपलब्ध कराई जाए और जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं है, वह भी समय से बनवाएं। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जहां-जहां ट्रांसफार्मर खराब है, उनको तत्काल बदलवाया जाए। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 100 दिनों की कार्य योजना हर हाल में पूरी होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में 106 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनके लिए 30 बाढ़ चौकियां निरीक्षण के लिए बनाई गई। उन्होंने कहा कि बाढ़ में किसी प्रकार का जन तथा धन हानि नहीं होना चाहिए। इसकी व्यवस्था के लिए बाढ़ खण्ड अभियन्ता समय से पूरी करें। बाढ़ के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी पशुओं को चारा तथा टीका व्यवस्था उपलब्ध कराएं। बैठक में सीडीओ शेषमणि पाण्डेय, एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव तथा सिटी मजिस्ट्रेट राजकुमार समेत अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें