ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबिनावर में डीएम-एसएसपी ने झोलाछाप दौड़ाए, पांच सील

बिनावर में डीएम-एसएसपी ने झोलाछाप दौड़ाए, पांच सील

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...
1/ 4स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...
2/ 4स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...
3/ 4स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...
4/ 4स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 09 Jun 2020 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झोछालापों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी तो वह निभा नहीं पाए।

हैरान होकर डीएम-एसएसपी सड़क पर आना पड़ा। बिनावर में अचानक छापा मार डीएम-एसएसपी ने पांच क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, अस्पताल पकड़ लिए। सभी को सीज करा दिया है और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए।सोमवार को डीएम कुमार प्रशांत व एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी झोलाछापों पर कार्रवाई करने के लिए सड़क पर स्वयं आ गए।

बिनावर कस्बा में जाकर डीएम-एसएसपी ने जब छापामारी की तो झोलाछाप अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भागने लगे। देखते ही देखते दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। यहां अवैध रूप से संचालित क्लीनिक व मेडीकल स्टोर चला रहे लोग दुकाने छोड़कर भागने लगे, तो कुछ ने खुद को दुकानों में अंदर ही बंद कर लिया।

दोनों अधिकारियों ने दुकानों को खुलवाकर उसके अंदर छिपे लोगों से चिकित्सा व फार्मेसी से संबधित उनके अभिलेखों को मांगा तो वह सटपटा गए। कुछ के पास लाइसेंस थे ही नहीं, तो कुछ के एक्सापायर हो चुके हैं व कुछ आयुवेर्दिक की डिग्री पर एलोपैथिक दवाएं दे रहे थे।

डीएम-एसएसपी ने सभी पांचों क्लीनिकों को सीज कर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। शाम तक कस्बा में हड़कंप मचा रहा और स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम क्लीनिक को सीज करने में लगी रही है।

थानेदार पर बरसे डीएम-एसएसपी

डीएम-एसएसपी ने अचानक छापा मारा तो एक बार को थाना प्रभारी भी सोचने को मजबूर हो गए। वहीं डीएम-एसएसपी को एक नहीं पांच-पांच क्लीनिक, अस्पताल अवैध रूप से संचालित मिल गए। जिस पर वह थाना प्रभारी से नाराजगी जताई। कहा कि कार्यालय से बाहर निकलें। थाने के सामने ही जाम दिन भर डग्गामारी होती है, जब थाने के बाहर की हालत नहीं सुधर रही तो आसपास क्या हो रहा, कौन देखेगा। डीएम ने कहा ऐसे काम नहीं चलेगा हमें कार्रवाई चाहिए।

इन क्लीनिक को कराया सील

सत्यम नर्सिंग होम, चांदसी क्लीनिक, शर्मा क्लीनिक, शिवम हेल्थकेयर सेंटर, बालाजी व सोलंकी मेडीकल स्टोर सहित दवाओं की दुकानों की वीडियोग्राफी कराते हुए सीज करने का आदेश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें